Best Phone Under 20000 in India [December2023]

Best Phone Under 20000 in India

2023 में अगर हम ढूंढे की Best Phone Under 20000 in India तो हमको बहुत सारे ऑप्शंस मिल जाएंगे आज की डेट में अगर आपको एक अच्छा स्मार्टफोन चाहिए जो अच्छे फीचर्स और बेस्ट वैल्यू फॉर मनी लेकर आता हो तो ₹20000 का बजट आपके लिए काफी है वैसे तो मार्केट में आपको बहुत सारे Phones 20000 के नीचे मिल जाएंगे लेकिन हमने बेस्ट वैल्यू फॉर मनी Phones आपके लिये उन पर रिसर्च करके अलग किये हैं|

Best Phone Under 20000 in India जिसकी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी यही सभी Phones रैंकिंग के हिसाब से जिस प्राइस रेंज में जो फीचर्स लेकर आते हैं उनको  ध्यान में रखते हुए इनको चुना गया है हमने पूरी कोशिश की है की आपकी जरूरत के मुताबिक जो भी फोन आप इसमें से पसंद करें और इसके लिए जितने पैसे खर्च करें उसमें आपको ज्यादा से ज्यादा वैल्यू फॉर मनी Phones और आपकी जरूरत के फीचर्स मिल जाये।

यह रहे कुछ बेस्ट फोंस जो आप दिसंबर 2023 में ₹20000 के बजट में खरीद सकते हैं।

   1. Vivo T2 5G 

Best Phone Under 20000 in India

यह फोन इस प्राइस रेंज में अपनी Reliability और दमदार  Performance  के लिये Vivo फैंस के बीच काफी मशहूर है। जिसके चलते यह फोन Best Phone Under 20000 in India की लिस्ट में नम्बर 1 पर आता है यह रही इसकी Specifications

Specifications 

Display – 6.38″ का Amoled डिस्पले देखने को मिलेगा|

Processor- Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर मिलेगा जिसकी परफॉर्मेंस काफी अच्छी है|

Ram- 6GB

Storage-128GB Storage के साथ 256GB का भी आप्शन मिलेगा।

Battery- 4500mAh

Rear Camera- 645MP+2MP

Front Camera- 16MP

इस प्राइस रेंज में एक अच्छी परफॉर्मेंस अच्छा कैमरा अच्छी डिस्प्ले अच्छा डिजाइन यह सारी चीज इस फोन को Best Phone Under 20000 in India की लिस्ट में शामिल करती हैं।

2 One Plus Nord CE3 Lite 5G                  

Best Phone Under 20000 in India

Specifications

Display- 6.7″ IPS LCD with 120Hz Refresh Rate

Processor- Qualcomm Snapdragon 695

Ram- 8GB

Battery- 5000mAh

Rear Camera- 108MP+2MP+2MP

Front Camera- 16MP

One Plus Nord CE3 Lite 5G One Pus की तरफ से आने वाला वनप्लस ब्रांड का सबसे अफॉर्डेबल Nord सीरीज का फोन है जिसमें आपको अच्छे फीचर्स के साथ वनप्लस की ब्रांड वैल्यू भी मिल जाती है। स्मार्टफोन के बाजार में वनप्लस की एक अलग ही फैन फॉलोइंग है वनप्लस के Phones काफी लोगों को पसंद आते हैं इस नजरिए से यह Phone वनप्लस की तरफ से  Best Phone Under 20000 in India की लिस्ट में शामिल हो जाता है।

IQOO Z7 5G

Best Phone Under 20000 in India

IQOO  Z7 5G IQOO की तरफ से आने वाला एक अच्छा परफॉर्मेस ओरिएंटेड स्मार्टफोन है IQOO जो की Vivo का सब ब्रांड है जिसने पिछले कुछ सालों से भारत में स्मार्टफोन बाजार में अच्छी पकड़ बनाई  हुई है। स्मार्टफोन बाजार में Vivo स्मार्टफोन के यूजर्स IQOO के स्मार्टफोंस को भी काफी पसंद करते हैं|

Specifications

Display- 6.38″ FHD+ Amoled with 90Hz Refresh Rate

Processor- MediaTek Dimensity 920

RAM- 6GB

Storage- 128GB

Battery- 4500mAh

Rear Camera- 64MP+2MP

Front Camera- 16MP

Poco X5 Pro

Poco X5 Pro ₹20000 के अंदर आने वाले बेस्ट स्मार्टफोंस की लिस्ट में अपनी फीचर और Specifications के कारण यह फोन Best Phone Under 20000 in India की लिस्ट में शामिल हो जाता है Poco को भारतीय Smart Phone  बाजार में कम प्राइस में अच्छे और फ्लैगशिप वाले फीचर्स देने के लिए जाना जाता है Poco फैंस के बीच यह ब्रांड अपने फीचर्स के लिये काफी मशहूर है|

Best Phone Under 20000 in India

Poco X5 Pro में एक 10 Bit का Amoled Display जो की 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है फोन का डिस्प्ले 6.67 इंच का है जिसमें गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिल जाता है यह फोन Snapdragon 778G प्रोसेसर के साथ आता है जिसमें पोको ने 5000 mAh की बैटरी के साथ 67 Watt का फास्ट चार्जर भी दिया है जो आपको बॉक्स के अंदर मिल जाएगा| इसी के साथ यह फोन Best Phone Under 20000 in India की लिस्ट का चौथे नम्बर पर आ जाता है।

Specifications

Display- 6.67″ Amoled with 120Hz Refresh Rate

Processor-Qualcomm Snapdragon 778G

Ram- GB

Storage- 128GB

Battery- 5000mAh

Rear Camera- 108MP+8MP+2MP

Front Camera- 16MP

Realme 11 5G

यह फोन भारतीय स्मार्टफोन बाजार में 31 जुलाई 2023 को लांच हुआ था रियलमी ब्रांड खास कर अपने कैमरा फीचर्स को लेकर जाना जाता है रियलमी के फैंस के बीच रियलमी ब्रांड अपने कैमरा को लेकर हमेशा कैमरा के फीचर्स और कैमरे की क्वालिटी को लेकर हमेशा चर्चा में रहता है जो कि इसे Best Phone Under 20000 in India की लिस्ट में शामिल करता है। रियलमी 11 5G में एक Mediatek 6100 का ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है जो इस फोन को काफी परफॉर्मेस ओरिएंटेड बनाता है|

Best Phone Under 20000 in India

मतलब की आपको इसमें बहुत ही अच्छी परफॉर्मेंस इस प्राइस रेंज के हिसाब से देखने को मिल जाएगी इस फोन की स्क्रीन 6.72 इंच की आती है जिसमें आपको 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिल जाएगा जिसकी वजह से यह डिस्प्ले उसे के दौरान बहुत ही स्मूथ फील होगी रियलमी 11 5G एंड्रॉयड 13 पर आता है जिसमें आपको 5000 mAh की बैटरी मिलेगी इस फोन में आपको 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज के ऑप्शन मिल जाएंगे| इसी के साथ यह फोन Best Phone Under 20000 In India की लिस्ट में शमिल हो जाता है।

Specifications

Display- 6.72″ FHD+ With 120Hz refresh Rate

Processor- Mediatek Dimensity 6100+

Rear Camera- 108MP+2MP

Ram- 8GB

Storage- 128GB,256GB

Battery- 5000 mAh

OS- Android 13 Out of the box

यह सभी Phones हमने काफी रिसर्च के बाद चुने हैं और आपके सामने लाये हैं इनमें आपकी जरूरत और उसे के हिसाब से ₹20000 के अंदर आप अपनी जरुरत के अनुसार अपना पसंदीदा  फोन चुन सकते हैं आपको देखना यह है कि आप किस तरह का स्मार्टफोन अपने लिए लेना चाहते हैं।

Best Smartphone Under 20000 in India आपका फोन यूजेस किस तरह का है आप अपने फोन में किस तरह के फीचर्स पर ज्यादा फोकस करते हैं यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आपके लिए बेस्ट फोन कौन सा है|

यह भी पढ़ें

Best Phone Under 25000 in India

बड़े बदलावों के साथ आने वाली है Renault Duster 3rd Gen

2 thoughts on “Best Phone Under 20000 in India [December2023]”

Leave a Comment