Taza Khabar 360

Renault Duster 3rd Gen Revealed by Decia is it coming to India?

बड़े बदलावों के साथ आने वाली है Renault Duster 3rd Gen

नए अवतार में आने वाली है Renault Duster थर्ड जनरेशन रेनॉल्ट के सब ब्रांड डेसिया ने बुधवार को नई जनरेशन की डस्टर को अनवील कर दिया है थर्ड जनरेशन Renault Duster कई बड़े बदलावों के साथ आने जा रही है  आइये जानते हैं इसकी डीटेल्स इसकी डिटेल्स जानते हैं

                                                                               Photo Source: Motor Beam

वेरिएंट: थर्ड जनरेशन Renault Duster में ऑटोमेटिक और मैनुअल वेरिएंट आ सकते हैं.

प्राइस: नईRenault Dusterकी अनुमानित कीमत 10 लाख से 15 लाख तक हो सकती है जो की पूरी तरह से इसके वेरिएंट पर निर्भर करेगी.

एक्सटीरियर: आ रही तस्वीरों से यह लगता है की थर्ड जनरेशन रेनॉल्ट डस्टर बाहर से एक भौकाली लुक में आने वाली है
थर्ड जेनरेशन रेनॉल्ट डस्टर का साइज और व्हीलबेस दोनों ही इस बार बड़ा होने वाला है.

 

इंजन:थर्ड जनरेशन की रेनॉल्ट डस्टर को 1.3 लीटर का गड़ी टर्बो इंजन से पावर मिल सकती है अगर बात गियर बॉक्स की करें तो इसमें सिक्स स्पीड DCT और सिक्स स्पीड मैनुअल के साथ-साथ हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी देखने को मिल सकती है जो की Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Grand Vitara,Toyota Urban Cruiser Hyryder, Volkswagan Taigun, Skoda Kushaq को टक्कर दे सकती है.

https://www.facebook.com/reel/867236175186897/?mibextid=rS40aB7S9Ucbxw6v

3rd जनरेशन की रेनॉल्ट डस्टर बहुत ही जल्द मार्केट में लांच होने जा रही है  3rd जनरेशन की रेनॉल्ट डस्टर को रेनॉल्ट की सहायक कंपनी देसिया द्वारा 29/11/2023 को पुर्तगाल में लॉन्च कर दिया गया है

क्या थर्ड जनरेशन रेनॉल्ट डस्टर कार सुरक्षित है?

नई जनरेशन की रेनॉल्ट डस्टर को अभी तक Global NCAP में क्रैश टेस्ट के लिए नहीं भेजा गया है.

भारत में रेनॉल्ट ब्रांड के तहत 2025 के आसपास रेनॉल्ट डस्टर जेनरेशन 3 के भारत में लांच होने की उम्मीद है.

 

Exit mobile version