Taza Khabar 360

एक बार फिर बिहार में फिल्मी स्टाइल में बंदूक की नोक पर हुई शिक्षक की शादी

विवाह की फोटो

बिहार में एक बार फिर से पकड़ौआ विवाह का मामला सामने आया है

मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षक बिहार बीपीएससी  की परीक्षा पास करने के बाद अध्यापक ने कुछ दिन पहले ही ज्वाइन किया था की बंदूक की नोक पर जबरन विवाह का मामला सामने आया है मामला बिहार के रायपुर का है जहां बीपीएससी टीचर गौतम का अपहरण कर लिया गया जानकारी के मुताबिक जब टीचर गौतम का अपहरण हुआ तब वह विद्यालय में ही मौजूद था।

 

टीचर के गायब होते ही परिजनों ने थाने में इसकी रिपोर्ट लिखवाई और सड़क को जाम कर दिया जब पुलिस ने शिक्षक की सकुशल वापसी का आश्वासन दिया तब जाकर परिजनों ने जाम को खाली किया पुलिस ने जब मामले की जांच करी शुरू की तो पता चला कि युवक ने हाल ही में बीएससी की परीक्षा पास करके नौकरी ज्वाइन की थी जब युवक विद्यालय में था तभी कुछ लोग विद्यालय में आए और दबंगई स्टाइल से युवक को अगवा कर ले गए युवक के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक राधेश्याम राव नाम के शख्स की बेटी से उसका विवाह जबरन बंदूक की नोक पर करवाया गया है

युवक ने जानकारी दी की राजेश राव नाम के शख्स की बेटी से उसका विवाह जबरन बंदूक की नोक के बल पर करवाया गया है इस मामले में इस मामले के सामने आने के बाद इसमें पुलिस की भी भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं कि आरोपियों की जानकारी होने के बावजूद भी पुलिस ने ना तो शादी ही रूकवाई और ना ही आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही करी आपको बता दें कि इससे पहले भी साल 2019 में विनोद नाम के युवक की भी जबरन शादी करवाई गई थी जिसे बाद में पटना हाई कोर्ट ने अमान्य करार दे दिया था।

पटना हाई कोर्ट के अनुसार पकड़ौआ विवाह अमान्य

आपको बता दें कि अभी हाल ही में पटना हाई कोर्ट ने राज्य में पकड़ौआ विवाह के एक पुराने मामले में अहम फैसला सुनाया था कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि जबरदस्ती सिंह सिंदूर लगाना या दबाव में लगवाना हिंदू मैरिज एक्ट के तहत शादी नहीं है।

यह भी पढ़ें

उत्तराखंड : उत्तरकाशी में स्तिथ टनल में फंसे मजदूर 17 दिन बाद सकुशल आये बाहर

 

Exit mobile version