Taza Khabar 360

Best Digital Marketing with 0 Budget

Best Digital Marketing with 0 Budget

Kuldip's Instagram Profile Snap

Best Digital Marketing with 0 Budget

जहाँ आज के समय में बड़ी-बड़ी कंपनियां मार्केटिंग के लिए लाखों करोड़ों रुपए का बजट लेकर चलती है बड़े-बड़े स्टार्स को मोटी फीस देती हैं बड़े ब्रांड के साथ कोलैबोरेशन करती हैं सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के माध्यम से प्रमोशन करती हैं, और भी बहुत सारी डिजिटल मार्केटिंग की तकनीक अपनाती हैं  जिसमें लाखों रुपए का बजट रखना पड़ता है लेकिन यही काम यूपी के बुलंदशहर के कुलदीप सिंह ने कर दिया है वह भी लगभग जीरो बजट के साथ कुलदीप एक पेंटर है और दिहाड़ी पर पेंटर का काम करते हैं|

Kuldip Singh’s Instagram screenshot

 

यह काम कुलदीप ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से किया कुलदीप ने अपने इंस्टाग्राम पर एक Reel शेयर की जिसमें वह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि किसी को भी किसी भी तरह की पुताई करवानी है तो संपर्क करें फिर अपना नंबर बताते हुए नजर आ रहे है’

इंस्टाग्राम पर इस Reel को अभी तक लगभग 33 लाख लोग देख चुके हैं और लगभग 43 हज़ार से अधिक लोग शेयर कर चुके हैं।

किसी भी एडवर्टाइजमेंट में जितनी भी बेसिक एलीमेंट जो भी होने चाहिए वह कुलदीप के इस Reel में थी

जैसे कि मैसेज का साफ होना

लोगों को वह बात समझ आनी चाहिए जिसे आप प्रचार कर रहे हैं

आपका प्रोडक्ट क्या है या आपकी सर्विस किस तरह की है यह क्लियर होना

डिजिटल मार्केटिंग पर लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद भी जिस टारगेट को बड़ी-बड़ी मार्केटिंग कंपनियां अचीव नहीं कर पाती हैं कुलदीप ने यह काम बहुत ही सिंपल तरीके से कर दिया वह भी बिना एक भी एक्स्ट्रा पैसा खर्च करे। Reel के कमेंट सेक्शन में कुछ लोग कुलदीप को सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं तो कुछ लोग मजाक बनाते हुए लोगों ने भले ही कमेंट में कुछ भी कहा हो लेकिन कुलदीप ने जितने साधारण तरीके से अपने पेशे की मार्केटिंग 33 लाख लोगों तक कर दी वह भी बिना किसी खर्चे के बड़ी-बड़ी मार्केटिंग कंपनियों के लिए आज भी यह आसान काम नहीं है।

Kuldip’s Instagram Profile

 

Exit mobile version